UPSC Current Affair 29th June l study alert

1. विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (World Hydrography Day) का आयोजन जिस दिन किया जाता है ?
=> 21 जून

2. हाल ही में जिस देश ने बहुपक्षीय शस्त्र व्यापार संधि (ATT) में शामिल होने का निर्णय लिया है ?
=> चीन

3. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है ?
=> पश्चिम बंगाल

4. जिस राज्य सरकार ने हाल ही में प्रज्ञान भारती योजना शुरू की है ?
=> असम

5. विश्व संगीत दिवस जिस दिन मनाया जाता है ?
=> 21 जून

6. SBI की एक रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के कारण प्रति व्यक्ति आय में जितने प्रतिशत गिरावट आयी है ?
=> 5.4 प्रतिशत

7. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 90 दिन के अंदर राज्य के हर घर में टेस्टिंग करने की घोषणा की है ?
=> आंध्र प्रदेश

8. विश्व बैंक ने हाल ही में जिस देश के लिए 1.05 बिलियन अमरीकी डॉलर की राशि मंजूर की- ?
=> बांग्लादेश