UPSC Current Affair 28th June l study Alert

1. विश्व शरणार्थी दिवस जिस दिन मनाया जाता है ?
» 20 जून

2. जिस राज्य के सहारनपुर में 50 लाख साल पुराना स्टेगोडॉन प्रजाति के हाथी का जीवाश्म मिला है ?
» उत्तर प्रदेश

3. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध जितने दिनों के लिए बढ़ा दिया है ?
» 6 माह

4. हाल ही में उत्तराखंड के जिस प्रसिद्ध लोकगायक और संगीतकार का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
» जीत सिंह नेगी

5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जिस शहर में हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किये जाने को स्वीकृति दे दी है ?
» कुशीनगर

6. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें जितने तारीख तक रद्द कर दी हैं ? 
» 12 अगस्त

7. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस जिस दिन मनाया जाता है ? 
» 23 जून